Drishyamindia

सरायकेला पुलिस ने चोरी की 70 बाइक बरामद की:चार अपराधियों को पकड़ा, बाजार और मेले में बाइक की करते थे चोरी

Advertisement

सरायकेला-खरसावां पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर 70 चोरी की बाइक बरामद की है। इससे पहले अगस्त 2022 में जमशेदपुर के कोतवाली क्षेत्र में 67 चोरी की बाइक बरामद की गई थी। एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में शंकर माझी उर्फ संदीप, भूषण मछुआ, शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा और मंगल मुंडा शामिल है। एसपी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन बाइक चोर कुचाई बाजार में चोरी की योजना बना रहे हैं। एसआईटी की त्वरित कार्रवाई में शंकर माझी और भूषण मछुआ को चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा करते थे चोरी की बाइक पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने कुबूल किया कि वे सरायकेला, रांची, चाईबासा, खूंटी और जमशेदपुर के हाट-बाजारों और मेलों से 100 से अधिक बाइक की चोरी कर चुके हैं। चोरी की बाइक वे शिव मुंडा और मंगल मुंडा के हवाले करते थे, जो इन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में यह कहकर बेच देते थे कि कागजात बाद में मुहैया करा दिए जाएंगे। जंगल और घरों से 70 बाइक बरामद
पुलिस ने शिव मुंडा और मंगल मुंडा की निशानदेही पर घर और जंगल से कुल 70 बाइक बरामद की है। इनमें से 30 बाइक उनके ठिकानों से और बाकी बाइक छापेमारी के दौरान मिलीं। एसपी ने बताया कि इस बरामदगी के साथ सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, चाईबासा और खूंटी जिलों के 25 मामलों का खुलासा हो गया है। अन्य बाइक का सत्यापन जारी है, जिससे कई और मामलों के सुलझने की उम्मीद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े