Drishyamindia

सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए 11 फरवरी को 540 छात्राओं को लगेगा ह्यूमन पैपिलोमा वायरस का टीका

Advertisement

सिटी रिपोर्टर| बेतिया मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत 9 से 14 साल की 540 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए 11 फरवरी को जीएमसीएच में ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) का टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आरआई कॉर्नर में होगा। अभियान को सफल बनाने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम ने इसे सरकार की महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो। प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूलों और छात्राओं की सूची जल्द स्वास्थ्य विभाग को देने को कहा गया, ताकि टीकाकरण तय समय पर पूरा हो सके। रजिस्ट्रेशन के बाद ही लगेगा टीका, एप पर होगी एंट्री डीएम ने सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को निर्देश दिया कि रजिस्ट्रेशन के बाद ही टीकाकरण हो। सूचीबद्ध छात्राओं की एंट्री पोर्टल पर करने के बाद ही उन्हें टीका लगाया जाए। उन्होंने कहा कि एचपीवी टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मिलकर काम करें। बैठक में एसीएमओ डॉ रमेश चंद्र, डीईआईओ डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ नवल किशोर प्रसाद, डीपीआरओ रोचना माद्री, डीएम के ओएसडी सुजीत कुमार, प्रभारी डीईओ मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े