सहरसा के नवहट्टा प्रखंड के मुरादपुर गांव की बेटी और महिषी गांव की नतिनी अपूर्वा चौधरी ने प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में हॉट सीट पर बैठकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अपूर्वा की इस उपलब्धि से उनके परिवार, ननिहाल और पूरे जिले में खुशी की लहर है। बताया गया कि वह 3 लाख 20 हजार जीती है और 6 लाख में एक सवाल गलती हो गया, जिससे वह बाहर हो गई। । अपूर्वा चौधरी बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही हैं। उन्होंने बीआईटी मेसरा से एमबीए की पढ़ाई पूरी की और वर्तमान में एक एचआर कंपनी में कार्यरत हैं। उनकी शादी बैंक अधिकारी रोमित चौधरी से हुई है और वे चेन्नई में रहती हैं। केबीसी में अपूर्वा ने कई सवालों के सही जवाब देकर एक अच्छी रकम जीती और अपनी मेहनत और लगन का परिचय दिया। अपूर्वा के पिता अजय कुमार झा और मां नीलम कुमारी सहित पूरे परिवार और गांव में उत्साह का माहौल है। उनके मामा मनोज चौधरी, दिलीप चौधरी और अन्य रिश्तेदारों ने इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया। महिषी उत्तरी पंचायत की मुखिया सोनी कुमारी, मुरादपुर के मुखिया राहुल झा और अन्य ग्रामीणों ने भी अपूर्वा को शुभकामनाएं दीं। अपूर्वा ने अपनी सफलता से मुरादपुर और महिषी गांव का नाम रोशन किया है।