Drishyamindia

सहरसा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई:नए साल पर विदेशी शराब की खेप आने की सूचना पर कार्रवाई, 1 अरेस्ट

Advertisement

सहरसा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आ रही है जहां नए साल के आगमन को लेकर विदेशी शराब की खेप आने की सूचना पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में एक कारोबारी को विदेशी शराब जब्त की गई है। मंगलवार को उत्पाद इंस्पेक्टर संजीत कुमार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कारोबारी का नाम मुकेश कुमार पिता मनी लाल यादव है जो सहरसा के कहरा वार्ड नं 14 का रहने वाला बताया जा रहा है। उत्पाद विभाग के पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नए साल के आगमन को लेकर तस्कर विदेशी शराब का खेप मंगाया है। इसी गुप्त सूचना पर आधार पर उत्पाद पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई थी जहाँ से 66 लीटर विदेशी शराब विभिन्न ब्रांड का बरामद किया गया है। इस कार्रवाई को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नव वर्ष के आगमन को लेकर तस्कर,और पियक्कड़ को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।यह अभियान लगातार चलती रहेगी। इस अभियान में उत्पाद इंस्पेक्टर , एएसआई अविनाश कुमार उत्पाद पुलिस बल शमिल है। इसी टीम के द्वारा छापेमारी कर एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने ये अभी बताया कि यह कार्रवाई अनवरत चलता रहेगा जिससे शराब बंदी कानून को सख्त से सख्त पालन करवाया जा सके।इस कार्रवाई से कारोबारी में हड़कंप मच गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े