सहरसा के प्रेक्षा गृह में कला, सांस्कृतिक और युवा विभाग ने पहली बार बसंत उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के लिए नृत्य, पेंटिंग और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें किलकारी और सरकारी स्कूलों की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी वैभव चौधरी और भाजपा विधायक डॉ. आलोक रंजन सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से क्षेत्र की छिपी प्रतिभाएं सामने आएंगी और उन्हें विकास का अवसर मिलेगा। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया। भाजपा विधायक डॉ. आलोक रंजन ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सहरसा के सांस्कृतिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह के आयोजन और भी व्यापक स्तर पर किए जाएंगे। जिससे जिले के युवा कलाकारों को नई पहचान मिलेगी। इस आयोजन से सहरसा में एक नई सांस्कृतिक परंपरा की शुरुआत हुई है। जिससे स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिला। कला प्रदर्शनी में स्थानीय युवा कलाकारों की पेंटिंग्स और हस्तशिल्प कार्य प्रदर्शित किए गए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। इस आयोजन से सहरसा में एक नई सांस्कृतिक परंपरा की शुरुआत हुई है, जो स्थानीय कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर बन गया है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/38ab0e42-7fe4-40dc-95d4-38aa2677573f_1738768501901-pBc4ut-300x300.jpeg)