Drishyamindia

सहरसा में सफाईकर्मी की संदिग्ध मौत:पत्नी ने बताया आत्महत्या, भाई का आरोप- सुसरालवालों ने की पीट-पीटकर मार डाला

सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र के कचनपुर कचरा में 25 वर्षीय सफाई कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित मल्लिक के रूप में हुई है, जो सिमरी बख्तियारपुर थाना हसनचक माखड़ चौक के वार्ड 4 का रहने वाला था। घटना में दो अलग-अलग पक्ष सामने आए हैं। मृतक की पत्नी कल्पना का कहना है कि शुक्रवार को घरेलू विवाद के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, मृतक के बड़े भाई अमर मल्लिक का आरोप है कि उनके भाई की मारपीट कर हत्या की गई है। अमर के अनुसार, उनका भाई शुक्रवार को दोपहर 3 बजे परिवार से मिलकर सुसराल गया था। शाम को सुसराल से फोन आया कि उसने फांसी लगा ली है। जब वे सुसराल पहुंचे तो भाई का शव जमीन पर पड़ा था। उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर मारपीट के निशान हैं। अमित की शादी दो साल पहले हुई थी और वह सुसराल में घरजमाई के रूप में रह रहा था। सौरबाजार नगर पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत था। थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि रात करीब 12 बजे घटना की सूचना मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े