सहरसा में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इसकी जानकारी गुरुवार 12 दिसंबर को उत्पाद इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। दरअसल, बुधवार 11 दिसंबर की शाम उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में विदशी शराब बरामद किया। साथ ही विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि घटना सदर थानां क्षेत्र के मीर टोला वार्ड नं 7/38 मोहल्ले की है। उत्पाद इन्स्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थानां क्षेत्र के मीर टोला वार्ड नं 7/37 में एक घर में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखा हुआ है। सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की पुलिस उक्त जगह पर पहुंचकर छापेमारी की जहां से 534 पीस विदेशी शराब का ट्रेटरा पैक और 36 पीस विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई है। साथ ही एक कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शराबबंदी कानून का हो रहा पालन गिरफ्तार कारोबारी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला के रहवासी स्वर्गीय सुरेश लाल के बेटे सत्यम कुमार उर्फ राजा कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल कारोबारी के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि इस तरह की कार्रवाई उत्पाद विभाग लगातार कर रही है और शराब बंदी कानून का पालन भी किया जा रहा है। जो भी इस कानून का पालन नहीं करेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।