पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के एडीआरएम आलोक कुमार झा सहरसा स्टेशन पहुंचे। पूर्व से आयोजित मॉक ड्रिल कर बचाव कार्य का रिहर्सल करवाया। इस मौके पर रेलवे के तमाम अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। मंडल के एडीआरएम आलोक कुमार झा ने बताया कि गाड़ी संख्या 05239 पूर्णिया कोर्ट सहरसा डेमू स्पेशल पेसेंजर गाड़ी यार्ड मे प्रवेश के दौरान 20 यात्री जख़्मी हो गए। जिस जख़्मी यात्रियों को कैसे रेकस्यू कर बाहर निकाला गया और कैसे बचाव किया जाना चाहिए। इसकी विस्तृत रूप से कर के दिखाया गया। मॉक ड्रिल में कोच का एक्सीडेंट के उपरांत रेल जिला प्रशासन एवं एनडीआरफ के सहयोग से चलाई जाने वाले राहत और बचाव कार्य को दिखाया गया बचाव कार्य के दौरान एआरटी के कर्मचारी स्काउट गाइड के वालंटियर एवं एनडीआरएफ के जवानों के अवपतिथ कोच को गैस कटर से काटकर खिड़की के रास्ते जख्मी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। उसके बाद जख्मी यात्रियों को स्ट्रेचर पर लाद कर तुरंत इलाज के लिए मेडिकल टीम के पास ले जाया गया। जहां उसका समुचित इलाज डॉक्टर के द्वारा की गई। इसको लेकर एनडीआरफ के कमांडेंट विनय कुमार ने कहा कि अभ्यास किया गया है। ताकि बचाव कैसे किया जाए। इधर एडीआरएम आलोक कुमार झा ने कहा प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल के लिए इस बार सहरसा स्टेशन को चुना गया है। इस दौरान कमियों को देख कर उसमें दिशा निर्देश दिया जाता है।