Drishyamindia

सहरसा 3 बच्चों की मां की निर्मम हत्या:नदी किनारे बोरे में मिली लाश, पिता ने रिश्तेदारों पर लगाया मर्डर का आरोप

Advertisement

सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। धमरा नदी के किनारे पुआल के नीचे छिपाए गए बोरे से एक 30 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान सांझा देवी के रूप में हुई है, जो तीन बच्चों की मां थी। पड़ोसियों से विवाद के बाद हुई लापता मृतका के पिता ललन राय ने बताया कि उनकी बेटी का पड़ोसी रिश्तेदारों से बुधवार दोपहर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद से वह लापता थी। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी रिश्तेदारों ने ही उनकी बेटी की हत्या कर शव को बोरे में भरकर नदी किनारे फेंक दिया। पुलिस को दी गई थी गुप्त सूचना गुरुवार को मुहल्ले के लोगों ने बताया कि उन्होंने पड़ोसी रिश्तेदारों को बाइक पर एक बोरा ले जाते देखा था। इस सूचना पर मृतका के परिजनों ने बिहरा पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुआल के नीचे छिपाए गए बोरे से सांझा देवी का शव बरामद किया। पति दिल्ली में मजदूरी करते हैं सांझा देवी के पति दिल्ली में मजदूरी करते हैं और घटना के समय वहीं मौजूद थे। मृतका अपने तीन बच्चों और सास के साथ गांव में रह रही थी। बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया, “पिछले कुछ दिनों से मृतका और पड़ोसी रिश्तेदारों के बीच विवाद चल रहा था, जिससे यह घटना जुड़ी हो सकती है। हालांकि, सभी संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है।” इस घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। परिजन दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े