मुजफ्फरपुर| स्टेशन रोड व सिविल कोर्ट परिसर के बीच लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। सुरक्षा को लेकर गेट पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। भीड़ व गाड़ियों के प्रवेश पर रोक के िलए चक्रनुमा लोहे का गेट लगाया गया है। इससे एक बार में एक ही व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे। किसी तरह की गाड़ी इस गेट से प्रवेश नहीं पाएगी। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव रवि प्रताप ने बताया कि आवाजाही शुरू होने से ट्रेनों से न्यायालय से जुड़े कार्य के लिए कोर्ट परिसर आने वाले लोगों को सहूलियत हो रही है।
Post Views: 3