Drishyamindia

सांसद गिरधारी यादव से मिले बाजार वासी:बांका में फ्लाईओवर के निर्माण से घर प्रभावित होने का डर, कई मांगों को उठाया

रजौन के जदयू कार्यालय में रविवार को बैठक आयोजित की गई। बाजार वासियों ने सांसद गिरधारी यादव से एनएच 133 ई पर प्रस्तावित फ्लाईओवर और धौनी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर चर्चा की। सांसद यादव ने बाजार वासियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई के अध्यक्ष को इस संबंध में आवेदन दिया जा चुका है। बाजार वासियों की मुख्य चिंता यह है कि फ्लाईओवर के निर्माण से उनके घर प्रभावित न हो। जबकि धौनी रेलवे स्टेशन पर जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस, गोड्डा से नई दिल्ली हमसफर मेल एक्सप्रेस, रांची एक्सप्रेस, टाटा एक्सप्रेस, अगर तल्ला से देवघर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की लगातार मांग की जा रही है। इस पर सांसद ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर भी हमारा ध्यान है। संबंधित विभाग से बात चल रही है। यहां पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव जल्द होगा। इसको लेकर पहल की जा रही है। इसका भी रिजल्ट सकारात्मक ही रहेगा। इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, अंजनी चौधरी, प्रमोद सिंह वेल्डन, विजय साह, राहुल चौधरी, नवीन कुमार गुप्तेश्वर, बबलू सिंह, त्रिलोकी झा, अवधेश साह, शंभु सिंह, दिलीप साह सहित दर्जनों बाजार वासी मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने सांसद से सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वे खुद भी दिल्ली जाकर मंत्री से मिलने को तैयार है। साथ ही प्रधानमंत्री के आगामी कार्यक्रम में अपनी मांग रखने की योजना भी बनाई है। इस बैठक में धौनी रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने भी अपनी चिंताएं रखी। उन्होंने कहा कि वर्षों से धौनी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े