Drishyamindia

सांसद पप्पू यादव ने की मुख्यमंत्री की तारीफ:कहा- उनके नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है, जनप्रतिनिधियों पर खूब बरसे

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुलकर सराहना की है। बिहार में जारी विकास कार्यों की सराहना करते हुए निर्दलीय सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है। वहीं इस दौरान पप्पू यादव स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर जमकर बरसे और विरोधियों को खड़ी खोटी सुनाते हुए कहा कि जिन्हें पूर्णिया की चिंता सता रही है, उनसे मेरा आग्रह है विकास की जिम्मेवारी मेरे ऊपर छोड़ दें। अपराधी माफिया को मिटाने का दायित्व सरकार अपने ऊपर उठा ले। अर्जुन आवास में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार का दायित्व बनता है विकास कार्यों में सहयोग देना। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल की गहराईयों से धन्यवाद देना चाहता हूं कि वे विकास के प्रति संवेदनशील हैं। लोकसभा चुनाव के जीत के बाद ही उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट और इंटरनेशनल बस टर्मिनल सेवा को अपनी प्राथमिकताओं में रखा था, जिसे उन्होंने पूरा कर दिखाया। अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है एयरपोर्ट निर्दलीय सांसद ने बगैर नाम लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने घर से बाहर निकाल कर कभी लोगों का दुख दर्द और समस्याओं को जानने की कोशिश की। अधर में अटके एयरपोर्ट निर्माण कार्य की आवाज उठाना, बस स्टैंड में पानी जमना, नालों की साफ सफाई, चुनाव आते ही वे अब फिर से कुकरमुत्ते की तरह फोटो खिंचवाने बाहर निकलने लगे हैं। ऐसे लोग विकास की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ दें। क्राइम कंट्रोल की जिम्मेदारी संभाल लें। पूर्णिया को दुनिया का नंबर वन कमिश्नरी बनाने की जिम्मेदारी मेरी है। हर दिन सदन में पूर्णिया गूंजता है और गूंजता रहेगा। दोनों ही वायदों को मैंने पूरा कर दिखाया है। जनता से ये वादा किया था कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया एयरपोर्ट चालू हो जाएगा। अब एयरपोर्ट चालू होने के अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि जब से वे सांसद बने हैं तब से उनका एक ही सपना है कि पूर्णिया जिला भारत का सबसे विकसित जिला बने और पूरे विश्व में इसकी चर्चा हो। अपने इस सपने को पूरा करने वो रात दिन एक कर काम कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि अब लोग पूर्णिया एयरपोर्ट का क्षेय लूटने में लगे हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं की 20 वर्षो से मैं पूर्णिया से बाहर था आखिर उस समय पूर्णिया में एयरपोर्ट, हाईटेक बसस्टेंड जैसे काम क्यों नहीं स्वीकृत करवा सकें। कुछ लोग बरसाती मेंडक की तरह निकलते हैं और कहने लगते हैं की मेरे संघर्ष से ही सबकुछ हुआ है। पूर्णिया में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के लिए लोकसभा का आदेश बिहार सरकार को दिया गया है। अब जदयू व बीजेपी वाले मुख्यमंत्री से कहकर हाईकोर्ट बैंक की स्थापना जल्द करवा लें तब ना जाने।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े