Drishyamindia

साइकिल से आया चोर, बुलेट चुराई और फरार:गया में बाइक चोरी का CCTV फुटेज आया सामने, जानकारी देने पर मिलेंगे 21 हजार रुपए

Advertisement

गया में साइकिल से आए चोर ने रात के अंधेरे में बुलेट बाइक चुरा ली। घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र के नई सड़क के पास काठगाछी गली की है। चोरी की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। बाइक के मालिक ने 21 हजार रुपए इनाम देने की बात कही है। क्या है वीडियो में… वीडियो में दिख रहा है कि चोर पहले साइकिल से आता है। वह अपनी साइकिल किनारे खड़ी करता है। इसके बाद वह बुलेट के पास जाकर आसपास का मुआयना करता है। उसे कोई दिखाई नहीं देता, तो मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर बुलेट का लॉक खोलता है। फिर बुलेट को छोड़कर वापस अपनी साइकिल के पास जाता है। वहां, थोड़ी देर साइकिल चलाने का नाटक करता है और फिर साइकिल को किनारे रखकर पैदल वापस आता है। इसके बाद बुलेट को पीछे धकेलते हुए मौके से फरार हो जाता है। घर के बाहर लगाई थी बाइक चोरी हुई बुलेट बाइक रौनक सिंह सेठ की है, जो हमेशा की तरह अपनी गाड़ी घर के बाहर खड़ी करके सोने चले गए थे। सुबह उठने पर गाड़ी गायब देख उनके होश उड़ गए। तुरंत आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमें यह पूरी घटना रिकॉर्ड थी। बुलेट का नंबर BHW 5552 है। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बुलेट के मालिक रौनक सिंह सेठ ने गाड़ी की जानकारी देने वाले को 21 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े