झारखंड के लातेहार जिले में एक साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी नसीम अंसारी उर्फ रिंकू ने फेसबुक के जरिए एक शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसाकर 5.5 लाख रुपए की ठगी की। लोहरदगा निवासी आरोपी ने खुद को इंजीनियर बताकर कंस्ट्रक्शन के काम में पैसे लगाने का झांसा दिया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय मासियातू बालूमाथ की सहायक शिक्षिका अंजना एक्का से धोखाधड़ी के इस मामले में पुलिस ने आरोपी से ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। एसपी कुमार गौरव के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता से कई किश्तों में पैसे ऐंठे और फिर फेसबुक से अनफ्रेंड कर संपर्क तोड़ लिया। पहले भी जा चुका है जेल जांच में पता चला है कि आरोपी पहले भी एक बैंक कर्मी से साइबर ठगी के मामले में जेल जा चुका है। पीड़िता ने जब अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो लातेहार साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से आरोपी को ट्रैक कर गिरफ्तार किया।