गया में साली के प्यार में अपनी पत्नी की सिर में गोली मरवाकर हत्या करवा दी। इसको लेकर आरोपी पति पंकज कुमार (37) ने दिल्ली और तेलंगाना के शूटर बुलाया और 2.5 लाख रुपए सुपारी के रूप में दी। घटना 10 दिसंबर की रात की है। बुधवार को गया पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पति समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 10 दिसंबर को रामपुर और महुरी बाजार के बीच बाइक सवार दंपती पर हमले की जानकारी मिली थी। उस समय पति ने बताया कि लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने अगले दिन केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। पति के कॉल रिकॉर्ड खंगाले गए। उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद कॉल रिकॉर्ड के जरिए उसके दोस्त आकाश का नंबर मिला। आकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद मामला खुल गया। लूटपाट में नहीं हुई थी हत्या एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि ‘महिला की हत्या लूटपाट में नहीं की गई थी, महिला के पति पंकज का सोचा-समझा प्लान था। उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए ढाई लाख रुपए हत्या की सुपारी दी। ढाई लाख में से तेलंगाना के शूटर को 35 हजार टोकन मनी दी गई थी। इसके साथ ही दिल्ली से शूटर बुलाए गए। शूटर के आने-जाने की व्यवस्था पंकज ने की थी। डायन और अवैध संबंध का खेल एसपी ने कहा कि ‘पूछताछ में पंकज ने बताया कि गांव वाले उसकी पत्नी को ‘डायन’ कहते थे। साथ ही साली के साथ अवैध संबंध भी था। ये दोनों वजह के कारण पत्नी की हत्या की प्लानिंग की। फिर अपने दोस्त आकाश कुमार के जरिए सूरज नामक शूटर से संपर्क किया। इसके बाद हत्या की डील 2.5 लाख में की। पंकज ने हत्या के कुछ दिन पहले पत्नी के नाम 5-5 लाख की दो एलआईसी पॉलिसी ली थी।’ एक मोबाइल से खुली हत्या की कहानी घटना के बाद पुलिस को पहले कोई सुराग नहीं मिल रहा था। पुलिस ने पति के मोबाइल की जांच की। इस दौरान आकाश का नंबर संदिग्ध लगा। फिर उसे ट्रेस किया और गहन जांच के साथ साथ पूछताछ की तो साजिश की पूरी कहानी सामने आ गई। फिर आकाश की निशानदेही पर डुमरिया थाना क्षेत्र से सूरज को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके बाद पंकज और रामराज नामक अपराधी को गिरफ्तार किया। तीन राज्यों तक फैलाया जाल तेलंगाना और दिल्ली से बुलाए गए शूटर मूल रूप से इमामगंज के ही रहने वाले थे। वारदात को अंजाम देकर वे वापस लौट गए। एसपी ने बताया कि घटना में छह लोग शामिल थे, जिनमें चार को गिरफ्तार किया है। फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।