Drishyamindia

साल के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन:कटिहार में 1971 मामलों का निपटारा, रिकॉर्ड हुआ कायम

Advertisement

कटिहार व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस साल की अंतिम राष्ट्रीय लोक लोक अदालत आयोजित हुई । इस संबंध में एसीजेएम सह डीएलएसए सचिव निशा कुमारी ने जानकारी दी। बताया गया कि आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज हेमंत कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार सब डिवीजन बारसोई, रेल सहित कुल 14 बेंच बनाए गए। आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत अपने लक्ष्य को पूरा करने में सफल रहा। जिसमें 1971 मामलों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी, अपर समाहर्ता सुमन कुमार साह,एसडीपीओ सदर अभिजीत कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा, सचिव रमेश जयशवाल ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। वादों के निपटारा के लिए लोगों से की मुलाकात मौके कर प्रधान जिला जज सह अध्यक्ष हेमंत कुमार त्रिपाठी और सचिव निशा कुमारी ने सभी बैंच में घूम घूम कर राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों के निपटारा के लिए आए लोगों से मुलाकात की। उनके समस्याओं को सुना गया। उसका अविलंब निपटारा के लिए निर्देश दिया। आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रीलीटीगेशन के 1029 मामले, 511 रेल और अन्य क्रिमिनल और विद्युत आदि के 431 मामले का निष्पादन हुआ। बैंक का कुल 7 करोड़ 79 लाख 83 हजार 310 रुपए का सेटलमेंट हुआ। प्रधान जिला जज ने इसकी सफलता के लिए सभी न्यायिक अधिकारियों, अधि वक्ताओं के साथ जिला प्रशासन और एनजीओ अपना परिवार को धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े