भास्कर न्यूज| सिंघिया प्रखंड कार्यालय में बुधवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू योजना को लेकर समीक्षा बैठक की आयोजन की गई। बीडीओ विवेक रंजन की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में मुख्य रूप से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन को लेकर पंचायतवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बीडीओ ने बैठक में मौजूद प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक को निर्देशित करते हुए कहा की जिन पंचायत में कचरा उठाव कार्य से संबंधित ई – रिक्शा व पैदल रिक्शा कार्यरत नहीं है। उन सभी पंचायतों को चिन्हित कर दो दिनों के अंदर उसे दुरुस्त करवाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने ने पंचायत में सोख्ता जंक्शन चेंबर का निर्माण में तेजी लाने पर बल दिया। और बैठक में मौजूद सभी कर्मियों से पंचायत में सुचारु रूप से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कई दिशा निर्देश देते हुए प्रखंड समन्वयक को इसकी देख रेख करने के लिए निर्देशित किया । साथ ही स्वच्छता पर्यवेक्षक को प्रत्येक परिवार से स्वच्छता शुल्क संग्रहण करने को लेकर निर्देश दिया । वही पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को लेकर बीडीओ ने जन प्रतिनिधियों से इसमें सहयोग करने की अपील की। मौके पर समन्वयक मो. सोहराव आलम, तकनीकी सहायक मो. कासिद व सभी पंचायत के पंचायत सचिव आदि मौजूद थे।