भास्कर न्यूज | नौतन खड्डा खेल स्टेडियम में शनिवार को अरेराज फुलवारी और सिकटा के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। मुख्य अतिथि और पूर्व जिला पार्षद सदस्य बंधु दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय लिया। उन्होंने दोनों टीमों को आपसी भाईचारे के साथ खेलने की नसीहत दी। अरेराज फुलवारी की टीम 16 ओवर में 130 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में सिकटा की टीम ने 12 ओवर में 133 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की। सिकटा के सोनू 35 रन बनाकर नाबाद रहे। खेल को सफल बनाने में समाजसेवी हृदय नारायण प्रसाद, गामा पासवान, मेहंदी इमाम, आकाश कुमार, सूरज कुमार, गौतम कुमार, कृष्णा कुमार, विक्की कुमार, मोहम्मद नेयाज और मोहम्मद एखलाख का सहयोग सराहनीय रहा। अंपायर की भूमिका रोहित शर्मा और सिपाही कुमार ने निभाई।
Post Views: 4