Drishyamindia

सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा में दिखी प्रशासन की लापरवाही:मुंगेर में सार्वजनिक शौचालय का सिर्फ बाहरी रंग-रोगन, अंदर गंदगी से बदहाल

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान प्रशासनिक लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। मुंगेर जिले में सीएम के दौरे के लिए की गई तैयारियों में सिर्फ दिखावा किया गया, जिसका जीता-जागता उदाहरण नौवागढ़ी बाजार में स्थित सार्वजनिक शौचालय है। मुख्यमंत्री के तारापुर और ऋषिकुंड से होकर सदर प्रखंड के चरोन गांव जाने के मार्ग पर स्थित इस शौचालय का केवल बाहरी हिस्सा रंग-रोगन कर चमकाया गया। जबकि अंदर की स्थिति बेहद खराब है, जहां से लगभग 50 मीटर तक बदबू आ रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन ने सिर्फ दिखावे के लिए बाहरी सजावट की, लेकिन वास्तविक समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। प्रशासन की इस कार्यशैली से क्षेत्र के निवासियों में गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि अगर बाहरी सजावट के साथ-साथ शौचालय की सफाई भी करवा दी जाती, तो यह आम लोगों के लिए वास्तव में लाभदायक होता। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि सिर्फ अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए किए गए इस तरह के सतही प्रयास से प्रगति यात्रा का वास्तविक उद्देश्य पूरा नहीं होता।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े