Drishyamindia

सीएम नीतीश की महिला संवाद यात्रा टली:आज से यात्रा पर निकलने वाले थे मुख्यमंत्री, नई तारीख का अभी ऐलान नहीं

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार आज से महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले थे। अब उनकी यात्रा टल गई है। निजी कारणों से ये यात्रा टली है। फिलहाल यात्रा को लेकर कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन, कहा जा रहा है कि 22 या 23 दिसंबर से उनकी यात्रा शुरू हो सकती है। विधानसभा चुनाव से पहले सीएम की यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस दौरान नीतीश कुमार सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम के तहत महिलाओं से बातचीत करेंगे। उनकी समस्याओं को सुनेंगे। जीविका दीदियों से भी बातचीत करेंगे। हर जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें मंत्री और प्रभारी मंत्री मौजूद रहेंगे। सीएम नीतीश की यात्रा में 225 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं जिसको लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री पर हमलावर हैं। तेजस्वी ने उठाए सवाल तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश की यात्रा पर हमलावर हैं। तेजस्वी यादव हर दिन सीएम नीतीश की यात्रा पर होने वाले 225 करोड़ के खर्चे पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। बीते दिन तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था कि,”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा तथा महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया इत्यादि पर प्रचार-प्रसार के लिए 𝟏𝟎𝟒 करोड़ तथा चाय-पानी और अल्पाहार के लिए 𝟏𝟏𝟒 करोड़ सरकार के खजाने से अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में खर्च करेंगे। इसके अलावा 𝟏𝟓𝟎 करोड़ एक 𝐏𝐑 कंपनी को भी दिया जाएगा। हमारे 𝟏𝟎 लाख सरकारी नौकरियों के प्रण पर हमसे ये पूछने वाले शख़्स ने कि पैसा कहां से लाएगा? नौकरियों के लिए पैसा क्या बाप के घर से लाएगा? वही शख़्स गरीब राज्य के खजाने का 𝟐𝟐𝟓,𝟕𝟖𝟎𝟎𝟎𝟎𝟎 से अधिक अब अपनी बिगड़ी छवि सुधारने के प्रयास, प्रलोभन देने, सोशल मीडिया और चाय-पानी पर खर्च कर रहे है”।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े