Drishyamindia

सीएम नीतीश की यात्रा पर अख्तरुल ईमान का हमला:सीमांचल न आने की दी सलाह, कहा-आप इधर न आएं; उसका खर्चा अस्पताल बनाने में दें

Advertisement

किशनगंज के सिंधिया चौक के पास AIMIM ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता सहित नेता मौजूद रहे। इस दौरान जिला के जदयू नेता सह जोकीहाट के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुर्शीद आलम ने AIMIM का दामन थामा। हालांकि मुर्शीद आलम ने पूर्व में AIMIM के कई बड़े नेताओं पर लोकसभा चुनाव में टिकट खरीद बिक्री का आरोप लगाकर AIMIM पार्टी को छोड़कर कर जेडीयू में शामिल हो गए थे। इस मामले को लेकर एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल इमान से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी तो झांकी है। अभी और खेल बाकी है। मुर्शीद साहब एक मजबूत लीडर हैं। अररिया ही सीमांचल में इस का नाम है। उन्होंने आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है और मैं उसका स्वागत करता हूं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुबह का भूला शाम को घर लौट कर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते हैं। जिस बच्चे से मोहब्बत करते हैं और बिछड़ के मिले। तो और भी मोहब्बत बढ़ जाती है। इस दौरान विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि अभी तो यह झांकी है। अभी और भी खेल बाकी है। यह झांकी देखकर दुश्मन अभी बेहोश ना हो जए। नीतीश कुमार की यात्रा पर उन्होंने हमला करते हुए कहा कि सरकारी धनराशि बर्बाद करना उनका काम है। मैं सीएम नीतीश कुमार का सम्मान आदर करता हूं क्योंकि वह हमारे राज्य के मुखिया हैं, लेकिन बिहार की गरिमा और बिहार के मान और सम्मान को जिस तरीके से बिहार के शासक सरकारी नौकर पैर छूता है, हाथ जोड़ता है इस से बिहार शर्मसार हुआ है। एक नहीं हजार यात्रा कर लें और बिहार के गरीब किसान, मजदूर के खून और पसीने की कमाई को कैंप करोड़ों के खर्च कर दें, उस से बर्बादी होगी। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि आप सीमांचल मत आएं और सीमांचल में आपकी जो यात्रा का खर्चा होगा। हमारे लोगों के लिए हॉस्पिटल दे दीजिए और कड़ी बच्चों एक स्कूल दे दीजिए, जहां पुल नहीं बना है वहां पुल दे दीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े