Drishyamindia

सीतामढ़ी की कवयित्री प्रीति सुमन को मिला राष्ट्रीय गौरव सम्मान:बेहतरीन कार्यों को लेकर किया गया सम्मानित, कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त

Advertisement

सीतामढ़ी की रहने वाली कवित्री प्रीति सुमन को दिल्ली में राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें ये अवॉर्ड जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी के हाथों मिला। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रहरी नामक संस्था ने किया था। दरअसल कवयित्री को यह सम्मान उनके साहित्यिक समर्पण जैसे नाट्य-निर्देशन, नाट्य लेखन, कविता और फिल्म जगत में दिए योगदान और सांस्कृतिक तथा सामाजिक विकास में अपना विशेष सहयोग देने के लिए दिया गया है। गौरतलब है कि पूर्व में भी प्रीति सुमन को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। सम्मानित होने के बाद प्रीति सुमन ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व लोकसभा सांसद बीपी. सरोज, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार दुर्गा शंकर मिश्र, राज्यसभा सदस्य चिंतामणि मालवीय, लोकसभा सांसद और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री श्रीपद येस्सो नायक, संस्था के सचिव संतोष दूबे आदि सम्मिलित हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े