Drishyamindia

सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग:बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब और श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की जीत; दोनों टीमों के एक-एक बल्लेबाज ने लगाया शतक

Advertisement

जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित किए जा रहे बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में आज का मैच दो मैदान पर खेला गया। पहले मैच में बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब, जबकि दूसरे मैच में श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की टीम विजय रही। गांधी स्टेडियम में आयोजित मैच में बेगूसराय नगर क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उसने निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें ऋषि सोनी ने 100 रन एवं राहुल ने 32 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी कर रहे बलिया क्रिकेट क्लब के अभिषेक झा ने 3 विकेट एवं आशिक खान ने 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बलिया की टीम 28 ओवर में 10 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। बल्लेबाजी करते हुए बलिया की ओर से प्रियांशु ने 52 रन एवं गुलशन ने 40 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए बेगूसराय नगर क्रिकेट टीम के बंटी ने 3 एवं कृष्ण अर्क ने 3 विकेट लिए। इसके बाद बेगूसराय नगर क्रिकेट टीम को 33 रनों से विजेता घोषित किया गया। शानदार खेल प्रदर्शन के लिए ऋषि सोनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, अजय पासवान एवं कृष्ण मोहन पप्पू ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। श्रीकृष्ण सिंह क्लब के सिद्धार्थ मिश्रा ने लगाया शानदार शतक दूसरा मुकाबला आरकेसी बरौनी मैदान पर श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब और दिनकर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए‌। श्रीकृष्ण क्रिकेट क्लब के सिद्धार्थ मिश्रा ने शानदार 110 रन बनाए। वहीं आफताब हुसैन 74 रन और सुधांशु कुमार ने 28 रन बनाए। दिनकर क्रिकेट क्लब के सुधांशु ने 2 विकेट एवं राम विनीत शरन ने 4 विकेट झटके। जवाब में उतरी दिनकर क्रिकेट क्लब की टीम 37 ओवर में 259 रन पर पूरी टीम सिमट गई। गेंदबाजी करते हुए दिनकर क्रिकेट क्लब की ओर शिवम राज ने 46 रन, गजेंद्र ने 45 रन एवं रामविनीत शरण ने 38 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब के सुधांशु कुमार ने 2 विकेट, सिद्धार्थ मिश्रा ने 2 विकेट, शुभ ने 2 विकेट एवं सागर ने 2 विकेट प्राप्त किया। शानदार खेल के लिए श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब के सिद्धार्थ मिश्रा को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया। मंगलवार को लीग के तीन मुकाबले खेले जाएंगे। गांधी स्टेडियम में बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब एवं मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा। आरकेसी मैदान पर बेगूसराय क्रिकेट क्लब एवं नौला क्रिकेट क्लब के बीच तथा तेघड़ा ब्लॉक मैदान पर बरौनी क्रिकेट क्लब एवं बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े