Drishyamindia

सीबीएसई की 10वीं व 12वी की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से

Advertisement

भास्कर न्यूज | सीवान केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तत्वावधान में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा आगामी 15 फरवरी से शुरू होगी। सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित सीबीएसई मान्यताप्राप्त विद्यालय को ही परीक्षा का केन्द्र बनाया जाएगा, जहां बोर्ड द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षकों व केन्द्राधीक्षकों की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। फिलहाल बोर्ड द्वारा अभी तक प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया है। जबकि केन्द्रीय विद्यालय उजांय -महाराजगंज में गुरुवार को प्रवेश पत्र का वितरण किया गया।केंद्रीय विद्यालय उजांय -महाराजगंज से 26 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।10 वीं व 12 वीं परीक्षाएं एक साथ 15 फरवरी से शुरू होंगी। कक्षा 10 वीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 18 मार्च तक अलग-अलग तिथियों को विषयवार ली जाएगी। वहीं ,बारहवीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 04 अप्रैल तक अलग-अलग तिथियों को विषयवार ली जाएगी। बोर्ड ने दोनों परीक्षा के लिए तिथिवार व विषयवार शिड्यूल जारी कर दिया है। सीबीएसई 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा निर्धारित तिथियों को एक ही पाली में ली जाएगी। यह परीक्षा 10.30 बजे सुबह से लेकर 1.30 बजे तक परीक्षा ली जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े