सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के रहनेवाले कमलदेव यादव की कोडरमा के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक भवराजपुर उतर टोला के रहनेवाले है, जो ट्रक चालक है। बंगाल से ट्रक पर धान लादकर ले जा रहे थे, इसी बीच कोडरमा में अपनी गाड़ी को रोके हुए थे। तभी पीछे से एक दूसरी ट्रक ने उनकी ट्रक में टक्कर मार दी। इसके बाद PMCH में भर्ती कराया गया। यहां से रेफर करने के बाद परिजन इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। आंदर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया की भवराजपुर के रहने वाले ट्रक चालक की कोडरमा में मौत के बाद उनके शव को सिवान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों से वहां पूछताछ भी की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।