Drishyamindia

सीवान में छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया हमला:फाइटर से पीटकर किया घायल, नाला बनाने को लेकर विवाद

Advertisement

सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा में आपसी विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है। जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। जहां जांच कर डॉक्टर ने सर और कई अन्य जगहों पर गंभीर चोट बताया है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पवन कुमार यादव ने बताया कि घर के पास ही सरकारी नाला का निर्माण कार्य हो रहा था। मां ने नाला बनाने का विरोध किया तो मैंने मां के ऊपर अपशब्दों का प्रयोग किया।जिसके बाद छोटे भाई ने फाइटर से हमला कर दिया। साथ ही छोटी बहन ने भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि लगभग 6 माह पहले उनकी शादी हुई है। जिसके बाद से वह अपनी पत्नी के साथ परिवार से अलग रहते है। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि टड़वा में मारपीट के बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है। अगर पीड़ित थाने में आवेदन देता है तो उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े