Drishyamindia

सीवान में मिला 12 फीट लंबा अजगर:ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Advertisement

सीवान के दरौली थाना क्षेत्र के बलहू पंचायत के गौरी में रविवार को एक 12 फीट का अजगर मिला है। स्थानीय लोग अजगर को देख कर भयभीत हो गए। सांप के निकलने की अन्य लोगों को भी सूचना मिली, तो अन्य ग्रामीण भी अजगर को देखने पहुंच गये। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से व पंचायत समिति सदस्य छोटू सिंह ने अजगर को पकड़ कर मुंह को गमछा से बांध दिया गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी। अली अहमद उर्फ बहारन गौरी के वार्ड पार्षद है, उन्होंने स्थानीय थाना अध्यक्ष रोशन कुमार को व एएसआई अनुज कुमार को इसकी जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ा पुलिस भी अजगर सांप मिलने की सूचना के बाद पहुंच गई। वन विभाग के अधिकारियों को भी फोन के माध्यम से सूचना दी गई। कुछ घंटे के बाद ही वन विभाग की रेसक्यू टीम भी अजगर सांप के पास पहुंचे और सांप को अपने कब्जे में लिया। अजगर को कब्जे में लेने के बाद शाम को ले जाकर सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया गया। अजगर सांप के निकलने से स्थानीय ग्रामीण काफी भयभीत थे और बच्चे भयभीत होकर सांप से कोसों दूर भागते हुए नजर आये। इस मामले में वन विभाग की अधिकारी मेघा यादव ने बताया कि गौरी गांव में 12 फीट अजगर सांप मिलने की सूचना के बाद तुरंत वन विभाग के रेस्क्यू टीम और पुलिस बल को सूचना दी गई।ग्रामीणों के सहयोग से 12 फीट लंबे अजगर सांप को काफी मशक्कत से पकड़ा गया है और सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया गया है। इस तरह के किसी भी हालत से निपटने के लिए और अजगर सांप या अन्य वन्य जीवों के संरक्षण के लिए वन विभाग लगातार काम कर रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े