सुपौल समाहरणालय के मुख्य द्वार पर युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सुपौल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुपौल और मरौना प्रखंड को लेकर प्रमुख मांगें रखी गईं। इसमें जिला मुख्यालय से मरौना प्रखंड को बेरिया मंच के रास्ते जोड़ने का आग्रह किया गया, जिससे यात्रा का समय वर्तमान के दो से ढाई घंटे से घटकर केवल आधे घंटे का रह जाएगा। विकास में सहायक होगा रास्ता लक्ष्मण कुमार झा ने बताया कि यह रास्ता क्षेत्र के विकास में सहायक होगा और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा, मरौना प्रखंड में अंचल कार्यालय के शीघ्र निर्माण और बेलही से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के तबादला की मांग उठाई गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मरौना के लोगों को लगभग 30 किलोमीटर दूर बेलही जाना पड़ता है, जो असुविधाजनक और समय-साध्य है। झा ने राज्य सरकार पर मरौना प्रखंड के साथ दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मरौना क्षेत्र के विकास की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं होगी।