सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार रात लूटपाट की घटना सामने आई। त्रिवेणीगंज मेला ग्राउंड के पास के दुकानदार विनोद कुमार ने बताया कि रात करीब 8:25 बजे दुकान बंद कर वह घर जा रहे थे। जैसे ही वह बंसी चौक से लगभग 100 मीटर दूर पीसीसी न्यू रेलवे लाइन के पास पहुंचे, तीन अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। अपराधी बिना नंबर की पल्सर 220 मोटरसाइकिल पर सवार थे। उनमें से एक ने उनकी कनपटी पर लोडेड देसी कट्टा सटा दिया और 25,000 कैश, रियलमी कंपनी का मोबाइल छीन लिया। अपराधियों ने धमकी दी कि यदि घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। पीड़ित ने बताया कि घटना के दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और गाली-गलौज भी हुई। इस बीच, पीड़ित ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों को आते देख अपराधी भागने लगे। हालांकि, भागने के दौरान वे अपना देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मौके पर छोड़ गए। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित को थाने ले गई। विनोद कुमार ने अपराधियों के छोड़े गए देसी कट्टे और कारतूस को थाने में जमा करते हुए घटना की लिखित शिकायत की है। इस घटना ने त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि दुकानदार विनोद कुमार के द्वारा एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस और आवेदन थाना में दिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।