सुपौल जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान के पास चोरी हुई है। बताया गया कि गुरुवार की रात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर कैश सहित लगभग 3 लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से पीड़ित दुकानदारों में भय का माहौल है। दुकानदार अजीत कुमार साह ने बताया कि उनकी दुकान से कैश और अन्य सामान चुरा लिए गए। इसके अलावा, बगल के फुटपाथी दुकानदार द्वारा दो बड़े भंगे (बोरियां) चोरी कर लिए जाने का भी आरोप लगाया है। इन भंगों में जैकेट और अन्य ब्रांडेड गर्म कपड़े रखे थे। दूसरे पीड़ित दुकानदार झखराही वार्ड- 26 निवासी अमित कुमार पोद्दार ने बताया कि उन्होंने दूसरों से उधार लेकर गर्म कपड़ों की खरीदारी की थी। इन कपड़ों को बनारसी सत्तू भूजा की दुकान में दो बड़े भंगों में रख दिया था, जिसे रात के समय अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। गांधी मैदान के पास ही वह फुटपाथ पर दुकान चलाकर जीवन यापन करते हैं। इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी। इधर, चोरी की इस घटना ने स्थानीय दुकानदारों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। वहीं, पीड़ित दुकानदार न्याय और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।