मधेपुरा के लगभग आधा दर्जन गांव में गुरुवार को मेंटनेंस कार्य को लेकर तीन घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि 12 दिसंबर को अपना जरूरी काम समय रहते निपटा लें। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि 33 केवी मानिकपुर लाइन में मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। जिसके कारण 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक विद्युत शक्ति उपकेंद्र मानिकपुर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मेंटेनेंस का काम पूरा हो जाने पर बिजली आपूर्ति होगी बहाल प्रभावित होने वाले गांव राजपुर, मानिकपुर, नेहालपट्टी, मुरहो, कटहरवा, पोखराम, परमानंदपुर बेलो है। मेंटेनेंस का काम पूरा हो जाने पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ता से अपील करते हुए कहा कि आप अपना जरूरी कार्य सुबह 9 बजे से पहले कर लें। ताकि, बिजली नहीं रहने पर कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो। तीन घंटे के बाद पावर ग्रिड में मेंटेनेंस के काम पूरा होते ही उपभाक्ताओं को पुनः बिजली की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि ठंड के मौसम में बिजली का लोड कम हो जाता है, इस स्थिति में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिले, इसको लेकर शीत कालीन मेंटेनेंस कार्य चलाया जाता है। ताकि, गर्मी के मौसम में लोड बढ़ने पर बिजली संबंधित समस्याएं उत्पन्न ना हो।