Drishyamindia

सोनपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मांग:प्री बजट मीटिंग में शामिल हुए सम्राट चौधरी, ग्रामीण सड़क के लिए 48 हजार करोड़ की मांग

Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट के लिए 32 पेज का ज्ञापन सौंपा है। राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित प्री बजट मीटिंग में सभी राज्यों के वित्त मंत्री ने अपने राज्यों के लिए बजट का प्रस्ताव रखा। इस दौरान सम्राट चौधरी ने भी बिहार की विकास योजनाओं के लिए केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना- 5.0 की शुरुआत की जाए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए ज्यादा मदद दी जाए। केंद्र सरकार 25 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त लोन देगी। बिहार को और कर्ज लेने की मंजूरी दे। पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार सेस और सर चार्ज वसूल रही है। इसमें राज्य सरकार को भी हिस्सा मिले। केंद्र सरकार के सोलर पार्क योजना में भी बदलाव की जाए। पशुपतिनाथ से बैद्यनाथ धाम तक कॉरिडोर बनाने की मांग बिहार सरकार ने कहा कि हमारे पास जमीन की कमी है। केंद्र सरकार छोटे सोलर पार्क बनाने की मंजूरी दे। इसके साथ ही फ्लोटिंग सोलर पार्क बनाने की मंजूरी भी दी जाए। नवादा या बांका में छोटा परमाणु बिजली घर बनाने की मंजूरी मिले। बिहार सरकार ने कई सड़क परियोजना शुरू करने की मांग की। नेपाल की सीमा पर स्थित लदनिया से नवादा तक 270 किमी लंबे हाइ-स्पीड कॉरीडोर का निर्माण किया जा सकता है। पशुपतिनाथ-बैद्यनाथ धाम कॉरीडोर बनाया जाए। नेपाल के पशुपतिनाथ से बैद्यनाथ धाम तक नई सड़क बने। नेपाल सीमा के लदनिया से नवादा तक नई सड़क बने। नेपाल के पशुपतिनाथ से बिहार-झारखंड के बैद्यनाथ धाम तक 250 किमी लंबा एक नया ग्रीनफील्ड कॉरीडोर बीरपुर-बिहपुर-अगुआनी-सुल्तानगंज-देवघर एक्सप्रेस-वे विकसित किया जा सकता है। ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए 48 हजार करोड़ की मांग सम्राट चौधरी ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 48 हजार करोड़ की मांग की है। रक्सौल-दिघवाड़ा हाई स्पीड कॉरीडोर बनाने और छपरा से गोपालगंज तक फोर लेन सड़क बनाने की मांग की गई। कालूघाट स्थित अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल से नेपाल के लिए सामानों के परिवहन के लिए 135 किमी लंबे रक्सौल दिघवारा (कालूघाट) हाइ-स्पीड कॉरीडोर का निर्माण कराया जा सकता है। साथ ही बक्सर-अरवल-बिहारशरीफ-जमुई फोरलेन सड़क की मांग रखी गई। बिहार सरकार ने राज्य में कई नये पुल की मांग रखी। भागलपुर के कहलगांव में गंगा नदी पर नया पुल बने। पटना के दीघा सेतु का विस्तार कोइलवर तक किया जाये। रिविलगंज से सिताब दियारा के बीच घाघरा नदी पर नया पुल बने। सोनपुर, राजगीर और भागलपुर सहित अन्य हवाईअड्डे की मांग बिहार सरकार ने आगे दो नई रेल लाइन बनाने की मांग की है। बिहटा से औरंगाबाद और सुल्तानगंज से देवघर रेल लाइन और चार रेलखंडों के दोहरीकरण की भी मांग की गयी है। बिहार में हवाई सेवा के विस्तार के लिए भी कई मांगे रखी। दरभंगा एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने की मांग की गई। राजगीर और भागलपुर में नया एयरपोर्ट बने। रक्सौल एयरपोर्ट के लिए केंद्र सरकार मदद दे। सोनपुर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मांग की गई है। बिहार में 10 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि इससे नई शिक्षा नीति की तर्ज पर राज्य के शैक्षिक परिणामों में मजबूती आएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े