बांग्लादेश से सिलीगुड़ी होते हुए किशनगंज में सोने की तस्करी करने का मामला सामने आया है। केंद्रीय राजस्व खुफिया विभाग ने सोने की तस्करी का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर केंद्र राजस्व खुफिया विभाग के अधिकारियों ने धुपगुड़ी टोलगेट इलाके में अभियान चलाकर एक वाहन को रोका और वाहन में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की तो सारा राज खुल गया। उनकी गाड़ी को खोल कर एयर फिल्टर बॉक्स की जांच की गई तो 13 पीस विदेशी सोना बरामद किया गया। इसका वजन 2 किलो से ज्यादा बताया गया। वहीं डीआरआई की टीम ने 13 सोने के बिस्कुट के साथ किशनगंज के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों में जेठ मोहन बोसाक (28 ) पिता स्वर्ग जगाई बोसाक को गिरफ्तार किया गया। जो कि टाउन थाना क्षेत्र के दिलावरगंज वार्ड नंबर 10 का निवासी है।दूसरे तस्कर का नाम हेश चौधरी (45) है। जो कि टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 का निवासी है। जब्त बिस्कुट का कुल वजन 1814.50 ग्राम है। इसकी कीमत 1,18,81,253 रुपए है।