पश्चिम सिंहभूम में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन मासूम बच्चों के पिता की मौत हो गई। एनएच 320डी पर गोइलकेरा-सोनुवा मार्ग के चांदीपोस गांव के पास शाम करीब 5 बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में सोनुवा के मसूरीकुदर गांव निवासी सुनील बरजो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी जीवन मोतिया (29) गंभीर रूप से घायल हो गए। जीवन गुदड़ी थाना जोमताई गांव का रहने वाला है। दोनों गोइलकेरा से सोनुवा की तरफ जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक जगत माझी मौके पर पहुंचे और उनकी मदद से घायल जीवन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुवा में भर्ती कराया गया। सोनुवा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक सुनील की पत्नी की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी थी। अब उनकी मौत से उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं। हादसे की खबर सुनते ही बच्चे अस्पताल पहुंच गए। विधायक जगत माझी ने बच्चों से मिलकर न केवल उनके परिवार की जानकारी ली, बल्कि उन्हें मुआवजा दिलाने और बच्चों के लालन-पालन में मदद का भरोसा भी दिया है।