बेगूसराय के उच्च माध्यमिक विद्यालय विष्णुपुर चांद में स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने छठ की भव्य प्रस्तुति दी। इस दौरान बच्चों ने छठ महापर्व के महत्व को बताया। पूरा स्कूल परिसर छठ पूजा की तरह लग रहा था। जिले के कई स्कूलों में इस कार्यक्रम का योजन किया गया। विभिन्न स्कूलों में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार तरीके से प्रस्तुत कर दिया। छठ व्रती की तरह पूरी तरह से तैयार होकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। इस कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। छठ के पहले दिन छात्रों ने दी प्रस्तुति सूर्योपासना के महापर्व छठ के पहले दिन छात्राएं खुद से ही तैयार होकर छठ व्रती बनी और पूजा की। इसमें खुशी कुमारी, शलवी कुमारी, कुमारी खुशी, तनु कुमारी, वर्षा कुमारी, जया कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, गुनगुन कुमारी, आरती कुमारी, अदिति कुमारी एवं तन्नु कुमारी सहित अन्य छात्र और छात्रा ने प्रस्तुति दी। मौके विद्यालय प्रधान रुद्र नारायण सिंह, बबिता कुमारी, सीमा कुमारी, प्रवीण कुमारी, नगमा उस्मानी, सुनिता चौरसिया, प्रतिमा कुमारी, पीयूष कुमार, रूपेश कुमार, मो.सफी उल्ला, बृज नंदन कुमार, संजीव कुमार, ऋषिकेश शर्मा आदि शिक्षक मौजूद थे।