Drishyamindia

स्कूलों के सफाई कर्मियों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव:शेखपुरा में बकाया वेतन को लेकर DM को सौंपा ज्ञापन, 7 महीनों से नहीं मिला पैसा

Advertisement

शेखपुरा में 7 महीने से वेतन के अभाव में विभिन्न सरकारी स्कूलों के सफाई कर्मियों ने सोमवार को झाड़ू के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इसके साथ ही डीएम आरिफ अहसन को ज्ञापन सौंप कर लंबित वेतन भुगतान की गुहार लगाई। सफाई कर्मियों ने कहा कि पिछले सात महीने से उन्हें मजदूरी नहीं मिल रहा है। बकाया मजदूरी मांगने पर सिर्फ आश्वासन मिलता है। सफाई कर्मी विनेश्वर पासवान, हीरामन चौहान, दुलारी देवी, चंद्र काली देवी, अनंती देवी, प्रियंका देवी, पुरनी देवी और सोनी देवी ने कहा कि एजेंसी की ओर से नगद पैसा दिया जाता है। इसकी जगह वेतन का भुगतान बैंक खाते में किया जाना चाहिए। एजेंसी मेसर्स अनिल कुमार के प्रतिनिधि अभय नारायण मिश्रा ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से वेतन की राशि नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से राशि आवंटित होते ही कर्मियों को बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के शेखपुरा और शेखोपुरसराय प्रखंड के सफाई कर्मियों का बकाया वेतन मार्च महीने से बाकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े