Drishyamindia

स्कूलों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़:5 स्कूल से कंप्यूटर-गैस सिलेंडर चुराने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद

Advertisement

कोडरमा पुलिस ने सरकारी स्कूलों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने 5 फरवरी को चंदवारा थाना क्षेत्र के महुआदोहर से पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले चार अन्य लोगों को भी पकड़ा गया। बरामद सामान में अंकित कुमार शर्मा के पास से 12 कंप्यूटर, अनिल कुमार वर्णवाल से 6 गैस सिलेंडर, देवनारायण कुमार से फिंगर प्रिंट मशीन और अजीत कुमार पंडित से बैटरी मिली। पूछताछ में पता चला कि यह सामान दिलीप कुमार ने बेचा था। 23 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच की चोरी आरोपियों ने स्वीकार किया कि दिलीप कुमार, पोखर कुमार उर्फ गणेश, अजय कुमार सिंह, विक्रम कुमार और विकास कुमार ने 23 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच पांच अलग-अलग स्कूलों में चोरी की। इनमें चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ स्कूल, रामपुर स्कूल, मध्य विद्यालय रामपुर, हाई स्कूल टोईया और बरही थाना क्षेत्र का तेतरिया भंडारों स्कूल शामिल हैं। आरोपियों ने चोरी के सामान को बेचकर मिली राशि को आपस में बांट लिया था। मामले में पुलिस द्वारा दिलीप कुमार (20), पोखन कुमार उर्फ गणेश कुमार (24), विक्रम कुमार (18), अजय कुमार सिंह (20, विकास कुमार (22), अंकित कुमार शर्मा (30), अनिल कुमार वर्णवाल (34), देवनारायण कुमार (34) और अजीत कुमार पंडित (20) को गिरफ्तार करते हुए 12 पीस कंप्यूटर सिस्टम, चार पीस माउस, 8 पीस की बोर्ड, एक पीस सीपीयू और 6 गैस सिलेंडर बरामद किया है। चोरी के लैपटॉप से बच्चों को कराता था पढ़ाई एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि चोरी किए गए लैपटॉप के ख़रीदारों में एक झुमरीतिलैया स्थित अल्फा कंप्यूटर सेंटर के मालिक अंकित कुमार शर्मा (30) भी शामिल हैं। ऐसे में यह स्पष्ट होता है कि अंकित चोरी किए गए लैपटॉप से ही कंप्यूटर की पढ़ाई करवाता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े