Drishyamindia

स्कूल का मतलब जीवन में प्रकाश, मंदिर का मतलब अंधकार:डेहरी के राजद विधायक ने ज्योतिबा फुले के बातों को दोहराया, बोले-हर मानव एक समान

Advertisement

रोहतास के डेहरी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने एक बार फिर अपने बयान से समाज में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने सोमवार को निजी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंदिर को अंधकार का रास्ता और स्कूल को प्रकाश का रास्त बताया। विधायक ने ज्योतिबा फुले को कोट करते हुए कहा कि मंदिर का रास्ता अंधविश्वास पाखंड और मूर्खता की ओर ले जाता है और वहीं स्कूल का रास्ता प्रकाश की ओर ले जाता है। उन्होंने आगे कहा कि हम बहुसंख्यक को किसी हिंदू धर्मग्रन्थ में हिंदू नहीं कहा गया है, हमें शूद्र कहा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने ब्राह्मणवाद की बात मानी उन्हें क्षत्रिय बना दिया। जिन लोगों ने उनकी सेवा की, उन्हें वैश्य बना दिया और जिन लोगों ने इनकी बातों को नहीं माना। उन सभी को इन लोगों ने शूद्र बना दिया। जबकि सभी मानव एक समान है और हर मानव में मनुष्यता सर्वोपरि होनी चाहिए। बता दे की इस सम्मान समारोह में समाज के कई वर्ग के लोगों को सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े