धनबाद जिले के गोविंदपुर में भ्रष्टाचार और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बागसूमा पंचायत के कुरची गांव के हरिजन टोला के सैकड़ों ग्रामीणों ने गोविंदपुर अंचल कार्यालय पर धरना देकर अपनी मांगों को रखा। स्थानीय नेता खुश महतो के अनुसार, भू-माफिया सरकारी स्कूल की 1 एकड़ 72 डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महतो ने चिंता जताई कि स्कूल की जमीन पर कब्जा होने से स्थानीय बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी। प्रदर्शनकारियों ने गोविंदपुर अंचल कार्यालय को भ्रष्टाचार का केंद्र बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। उनकी प्रमुख मांग है कि कुर्ची बस्ती हरिजन टोला की सरकारी जमीन, जिसकी व्यक्तिगत नाम से रजिस्ट्री कर दी गई है, उसे तत्काल रद्द किया जाए और जमीन से अवैध कब्जा हटाया जाए। साथ ही, अंचल कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों के लिए लोगों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए उचित व्यवस्था की जाए।