मुजफ्फरपुर में मंगलवार की सुबह स्कूल बस और ट्रक के बीच टक्कर हुई है। इसमें स्कूल बस क्षति ग्रस्त हो गई है। इसके बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना में बस चालक चोटिल हो गया है। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेज दिया गया है। गनीमत रही कि स्कूल बस में कोई भी बच्चा सवार नहीं था। घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबरा मंदिर के पास की है। स्कूल बस बच्चों को लेने जा रही थी। इस दौरान ही टक्कर हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी, जिसके बाद बस और ट्रक को जब्त कर पुलिस थाना ले गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। सदर थाना के दारोगा राजू कुमार ने बताया कि स्कूल बस में कोई बच्चा नहीं था। बच्चों को लेने के लिए ही जा रहे थे। चालक को चोट लगी है। इलाज के अस्पताल भेज दिया गया है। ट्रक ओर बस को थाना पर ले जाया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।