Drishyamindia

स्कूल में पुआल देख भड़के ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ:वीडियो कॉल पर कहा- दबंगई नहीं चलेगा, स्कूल के ग्राउंड में दरी पर बैठे हुए नजर आए बच्चे

Advertisement

शिक्षा विभाग के ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कटिहार जिले के नवटोली के प्राथमिक विद्यालय में वीडियो कॉल किया। स्कूल के सभी बच्चे ग्राउंड में दरी पर बैठे हुए थे। यह देखकर एस. सिद्धार्थ भड़क गए। एस. सिद्धार्थ का गुस्सा तब और बढ़ गया जब उन्होंने स्कूल में पुआल का ढेर देखा। स्कूल के शिक्षक से पूछा तो शिक्षक ने बताया कि बगल वाले ने कल शाम में पुआल रख दिया, और धान सूखाने के लिए तिरपाल रखा है। एस. सिद्धार्थ ने कहा कि जिले से शिक्षा अधिकारी को इंस्पेक्शन के लिए तुरंत भेजते हैं, यह दबंगई नहीं चलेगा कि स्कूल परिसर में कोई कुछ भी रख दे, उन्होंने यह भी पूछा कि अब तक स्कूल में बेंच डेस्क क्यों नहीं उपलब्ध हुआ है। प्राथमिक विद्यालय के सभी कक्षा के बच्चों को एक साथ दरी पर बैठकर पढ़ते हुए देख ACS ने नाराजगी प्रकट की और कहा कि ऐसे स्कूल नहीं चलता है। दरअसल, बिहार के स्कूलों की मॉनिटरिंग अब वॉट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए की जा रही है। शिक्षा विभाग की माने तो ये पहल करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ खुद वीडियो कॉल कर स्कूलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गुरुवार को पश्चिम चंपारण के स्कूल में किया था कॉल डॉ. एस. सिद्धार्थ ने पश्चिम चंपारण के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में गुरुवार को वॉट्सऐप कॉल किया था। कॉल को एक शिक्षक ने उठाया, जिनका नाम इमाम कौसर है। एस. सिद्धार्थ ने उनसे एक अन्य शिक्षक अब्दुल वहाब अंसारी के बारे में पूछा। शिक्षक ने बताया कि वो क्लास ले रहे हैं। एस. सिद्धार्थ ने शिक्षक से पूछा कि बाहर क्या कर रहे हो ? क्लास में क्यों नहीं हो ? इस पर शिक्षक ने बताया कि वो क्लास ले रहे थे अभी बाहर आए हैं। इसके बाद एस. सिद्धार्थ ने फोन को क्लासरूम में मौजूद शिक्षक अब्दुल वहाब अंसारी के पास ले जाने को कहा। उन्होंने उनसे पूछा कि क्लास में कितने बच्चे हैं, शिक्षक ने बताया कि आज 28 बच्चे आए हैं। इसके बाद उन्होंने पूछा कि क्लास में अधिकतर लड़कियां ही क्यों नजर आ रही हैं। शिक्षक ने बताया कि इस क्लास में लड़कियों की संख्या अधिक है। हर दिन 10 स्कूलों की करेंगे मॉनिटरिंग बिहार के शिक्षा अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ वीडियो कॉल पर हाजिरी देखेंगे। शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर बच्चों के मौजूदगी का जायजा लेंगे। डॉ. सिद्धार्थ रोजाना 10 स्कूल का वीडियो कॉल पर मॉनिटरिंग करेंगे। इसमें रैंडम कॉल किए जाएंगे। कॉल के दौरान क्लास में बच्चों की उपस्थिति देखी जाएगी। शौचालय की साफ सफाई, टीचर्स की उपस्थिति, मिड डे मील आदि को देखेंगे। ACS सिद्धार्थ +91 9153468895 नंबर से कॉल करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े