Drishyamindia

स्कूल में सरस्वती पूजा पर शराब पीकर अश्लील डांस:जमुई के सरकारी स्कूल का शिक्षक निलंबित, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

Advertisement

जमुई में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा की गई शर्मनाक हरकत के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। गिद्धौर प्रखंड के केतरू नवादा स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सरस्वती पूजा के दौरान सहायक शिक्षक जवाहर रजक ने शराब के नशे में धुत होकर अश्लील गाने पर डांस किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षक का यह कृत्य शिक्षा विभाग की मर्यादा को धूमिल करने वाला है और सरकारी सेवक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के तहत कार्रवाई करते हुए शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय झाझा निर्धारित किया गया है, जहां उन्हें नियमानुसार जीवन यापन भत्ता दिया जाएगा। विभाग जल्द ही आरोप पत्र जारी करेगा। इस आदेश की प्रतिलिपि संबंधित प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी जमुई को भी भेजी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े