रोहतास के डालमियानगर थाना क्षेत्र के चावल मंडी के पास सोमवार को एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वैन धू-धू कर जलने लगी। घटना के दौरान चालक ने वैन से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि घटना के समय वैन में बच्चे नहीं थे। लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वैन को लेकर निजी स्कूल के प्रबंधन का कहना है कि इसका इस्तेमाल बच्चों को लाने में नहीं किया जाता है। इसे निजी तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। वैन को आज सर्विस के लिए भेजा गया था। इस दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मामले को लेकर डेहरी के प्रभारी एसडीओ ने बताया कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया है। अनुमंडल के सभी सरकारी और निजी स्कूल के बस और वैन की जांच कराई जाएगी।फिटनेस जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।