नवादा में ई रिक्शा और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर होने से एक की मौत हो गई। इसके साथ ही पांच लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने रोह थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बसंत कुमार ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं रेफर के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि प्रिंस कुमार ई रिक्शा का चालक था। पुलिस ने दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया है। स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार है। मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
Post Views: 3