कैमूर में कुंभ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार की ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। यह हादसा एनएच-19 पर कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हुआ। इस हादसे में पश्चिम बंगाल के चार यात्री और ट्रैक्टर चालक घायल हो गए। घायलों की पहचान पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आए 15 वर्षीय मौपीया राय, 33 वर्षीय सुभाष प्रमाण, 43 वर्षीय मौसमी राय और 55 वर्षीय सुभाष गंगा उपाध्याय के रूप में हुई हैं। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक 42 वर्षीय बसंत साह की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बसंत कैमूर जिले के हाटा गांव का रहने वाला है। घटना की सूचना के बाद कुदरा पुलिस और एनएचएआई की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को गंभीर स्थिति के कारण उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया। सड़क पर लगी वाहनों की कतार एनएचएआई के रूट पेट्रोलिंग अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क जाम हो गई थी, लेकिन वाहनों को साइड कराकर यातायात सुचारू कर दिया गया। कुदरा थाने के पीटीसी कुमार सांतु के अनुसार कार सवारों को मामूली चोटें आई हैं और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा दिया गया है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/cd3470ad-b991-4aab-9c20-6429ae048532_1738822361666-v0yVNf-300x300.jpeg)