लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को आज 74वीं स्मृति दिवस पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी उन्हें नमन किया है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश की एकता के शिल्पकार, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को पुण्यतिथि पर नमन। हम सभी आपके प्रति कृतज्ञ हैं, क्योंकि आपने अपने अद्वितीय संकल्प और लौह इरादों से देश को एक सूत्र में पिरोया। आपने सिखाया है कि यदि संकल्प अडिग हो तो बड़ी से बड़ी बाधा भी राह का रोड़ा नहीं बन सकती। इधर, जिला मुख्यालय के पटेल चौक पर शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति द्वारा जेपी सेनानी के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि पटेल भारत के उप प्रधानमंत्री और प्रथम गृह मंत्री रहे। उन्होंने सोमनाथ मंदिर का भी जीर्णोद्धार किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि सरदार पटेल ने 600 से भी अधिक देसी रियासतों को एकत्रित कर भारत का एक मजबूत स्वरूप तैयार किया। उनके बताए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नगर निगम के उप मेयर अनिता राय ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल गांधी जी के सच्चे अनुयाई थे। इस अवसर पर अलख निरंजन चौधरी, साहित्यकार डॉ. चंद्रशेखर चौरसिया, अधिवक्ता राजेन्द्र महतो, नगर निगम पार्षद उमेश राय, सूरज मालाकार, रोटी बैंक के संयोजक पवन शर्मा एवं रंजीत राम सहित अन्य लोगों ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।