बेतिया नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए कमर कस चुका है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया के नेतृत्व में निगम प्रशासन ने व्यापक जन जागरूकता अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण और पर्यावरण का सीधा संबंध नागरिकों के स्वास्थ्य और सुखी जीवन से है। स्वच्छता एजेंसी की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर, नगर निगम ने पहले चरण में कार्यालय क्षेत्र के बाहर की सड़क के दोनों किनारों पर स्थित 90 दुकानदारों को निशुल्क डस्टबिन वितरित किए हैं। महापौर ने बताया कि आगे चलकर सघन शहरी क्षेत्र और अन्य इलाकों के दुकानदारों को भी डस्टबिन दिए जाएंगे। निगम प्रशासन ने दुकानदारों को जागरूक किया है कि वे अपनी दुकान से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में रखें और नगर निगम की कचरा संग्रह गाड़ी में ही डालें। इस पहल से शहर की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार की उम्मीद है। कार्यक्रम में नगर निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/comp-43_1738949393-XqShNJ-300x225.gif)