Drishyamindia

हथियार के बल पर लूटपाट, 1 किशोर को लगी गोली:पीड़िता बोली- हथियार के बल पर बंधक बनाया, पति का हाथ-पैर बांधा; विरोध करने पर घरवालों के साथ मारपीट

Advertisement

नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में लूटपाट के दौरान बदमाशों ने एक 17 वर्षीय किशोर को गोली मार दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार-गुरुवार की रात की है। जब बदमाशों ने घर के पीछे से सीढ़ी लगाकर अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट के अलावा घर में मौजूद महिलाओं और अन्य परिवार के सदस्यों के साथ भी विरोध करने पर मारपीट किया। इसके अलावा जितिया, मंगलसूत्र, पायल कर्णवाली, मोबाइल समेत अन्य सामान लूटकर ले गए। जख्मी युवक राजेश कुमार का बेटा अमित कुमार है। जो पूर्व मुखिया का पोता है। जिसे इलाज के लिए चण्डी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट पीड़िता की मां ने बताया कि बुधवार की रात घर में परिवार के सदस्य सोए हुए थे। तभी घर के पीछे सीढ़ी के सहारे 12 से अधिक बदमाश घर में प्रवेश कर गए। मेरे पति राजेश कुमार का हाथ पैर बांध दिया। हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट करने लगा। इसी बीच जब अमित मोबाइल निकाल कर फोन करने लगा तब बदमाशों ने उसे गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची नालंदा एसपी भारत सोनी ने बताया कि हिलसा डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस मामले के उद्भेदन में जुट गई है। रात 12 बजे सूचना प्राप्त हुई की कुछ अज्ञात अपराधकर्मी के घर में घुसकर इस प्रकार की घटना का अंजाम दिया गया है। पीड़ित खतरे से बाहर हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े