सीतामढ़ी के दो युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बथनाहा थाना क्षेत्र के चांदपुरा में दो युवकों ने बांसबाड़ी में भोजपुरी गाने ‘इहां राज हमर चलल बा’ पर नाचते हुए पिस्टल और देसी कट्टा के साथ वीडियो बनाया। यह वीडियो शंकर कुमार सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो में दिख रहे युवकों की सभी चर्चा कर रहे हैं। घटना ने लोगों के बीच क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। स्थानीय लोगों में इस तरह के व्यवहार को लेकर डर और आक्रोश का माहौल है। दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवकों की पहचान करने में जुटी पुलिस डीएसपी आशीष रंजन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करने में जुटी है। साथ ही, उनके पास मौजूद हथियारों की वैधता की भी जांच की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम वीडियो के पीछे के उद्देश्य और इससे जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगा रही हैं।