मोतिहारी में एक युवक को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो डालना महंगा पर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने कहा कि एक युवक का हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया था। इसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने टीम गठित कर युवक को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। जांच में युवक की पहचान अरेराज थाना क्षेत्र के बरवा वार्ड 11 निवासी अशोल सिंह का बेटा छोटू उर्फ रंजीत सिंह के रूप में की गई है। युवक के पास से एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, एक चाकू और मोबाइल बरामद किया गया। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज आगे की कार्रवाई की गई। छापेमारी टीम अरेराज थाना अध्यक्ष विभा कुमारी, राजेश तिवारी सहित अन्य लोग शामिल थे।
Post Views: 4